हरिद्वार

बंद जूता फैक्टरी  

-कर्मचारियों को तीन माह से नहीं मिला वेतन
हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में तीन माह से कर्मचारियों का वेतन न मिलने पर बंद फैक्टरी से सामान ले जाने की सूचना पर कर्मचारियों ने फैक्टरी में एकत्र होकर हंगामा शुरु कर दिया। फैक्टरी स्वामी ने सभी कर्मचारियों को वेतन देने का आश्वासन दिया। हंगामा होने की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण किया। दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बन गई।कोतवाली ज्वालापुर अंतर्गत सुभाष नगर रोड स्थित चोर गली (श्रीराम गली) स्थित जूता फैक्टरी में पिछले काफी समय से काम नहंी हो पा रहा है। फैक्टरी में करीब डेढ़ सौ कर्मचारी काम करते हैं। फैक्टरी स्वामी अचानक लापता हो गया था। पत्नी ने मई महीने में तहरीर देकर पुलिस में पति की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। फैक्टरी को लगाने के लिए बैंक से लोन लिया गया था। फैक्टरी स्वामी के लापता होने के बाद उसकी पत्नी ही फैक्टरी का काम देख रही है। फैक्टरी में कामकाज न होने के कारण बैंक की किस्त भी जमा नहीं हो पा रही थी। बैंक का दबाव लगातार बढ़ते देख फैक्टरी स्वामी की पत्नी ने ट्रक मंगवा कर फैक्टरी में रखी मशीन व अन्य कीमती सामान भरवाना शुरु कर दिया। फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारियों की इसकी जानकारी लगी तो उन्होंंने मौके पर पहुंच कर हंगामा शुरु कर दिया। फैक्टरी कर्मचारियों का तीन माह से वेतन नहंी मिला। इसी बात को लेकर कर्मचारियों में रोष था। फैक्टरी से सामान जाने पर वह निराश होकर हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर दोनों पक्षों से वार्ता कर स्थिति को सामान्य किया। ट्रक में भरा सामान वापस फैक्टरी में रखवा दिया गया। फैक्टरी स्वामी की पत्नी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वह सभी का बाकाया देकर जाउंगी। फिलहाल बैंक का दवाब होने के कारण फैक्टरी को बेच कर सभी का कर्ज चुका देगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *