उत्तराखंड हरिद्वार

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला अदालत द्वारा चलाया गया स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण अभियान

भावी पीढ़ी के सुनहरे भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी- सिमरनजीत कौर
हरिद्वार।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरिद्वार की जिला अदालत ने विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से हरिद्वार में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया। विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की सचिव सिमरनजीत कौर के नेतृत्व में जिला अदालत के संरक्षण में एसएम जे एन पीजी कॉलेज हरिद्वार में स्वच्छता अभियान,पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर सीनियर सिविल डिविजन की जज एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरन जीत कौर की अगुवाई में कॉलेज के परिसर में वृक्षारोपण, अभियान स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त हरिद्वार और पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया गया। जिसमें कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील बत्रा, प्रोफेसर संजय महेश्वरी, वरिष्ठ शिक्षिका डॉक्टर लता त्रिपाठी तथा कई शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस अवसर पर जज सिमरनजीत कौर ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल एवं जिला अदालत हरिद्वार के कुशल मार्गदर्शन में स्वच्छता पर्यावरण और रक्षा रोपण अभियान चला रहा है। इसके अलावा जिला जेल बच्चा जेल तथा स्वयं सहायता समूह तथा अन्य महिलाओं के समूह में पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता तथा वृक्षारोपण के बारे में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। ताकि हम पर्यावरण संरक्षण कर सके और भावी पीढ़ी को एक सुंदर पर्यावरण और धरा दे सकें। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी के सुनहरे भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *