श्यामपुर।
थाना श्यामपुर पहुंचकर शनिवार को सीआे सिटी जूही मनराल ने थाना श्यामपुर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, भोजनालय, कर्मचारी बैरिक व थाना परिसर का निरीक्षण किया गया। सीआे सिटी के निर्देशन पर थाने पर उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारीयों द्वारा श ों का अभ्यास व खुलवाने—बन्द की कार्यवाही की गई। उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस व मालखाना सम्बन्धित रजिस्टरों का गहनता से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। उन्होंने थाने के समस्त उपनिरीक्षकों, व.उनि. व पुलिस कर्मियों को लम्बित विवेचनाआें, प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने व आगामी शारदीय कांवड को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतुु आवश्यक दिशा— निर्देश दिये गये। थाना श्यामपुर के निरीक्षण के अवसर पर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, चंडी घाट चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह बिष्ट लालढांग चौकी इंचार्ज गगन मैठानी व श्यामपुर थाने के अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।