Uncategorized

आपरेशन मर्यादा के तहत छह हुड़दंगियों का चालान

हरिद्वार।
तीर्थ नगरी में धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस ने आपरेशन मर्यादा अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में गंगा घाट पर शराब के नशे में हुड़दंग करने वाले हरियाणा के छह युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। फटकार लगाने के बाद सभी का चालान कर चेतावनी देते हुए तीर्थ की मर्यादा का सबक सिखाया गया। पुलिस की हिरासत में युवकों का नशा काफूर हो गया और अपनी गलती के लिए गिड़गिड़ाते नजर आया।
देवभूमि में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। चारधाम की यात्रा शुरु करने से पहले श्रद्धालुओं गंगा में डूबकी लगाकर आशीर्वाद लेकर चारधाम की यात्रा को रवाना होते हैं। ऐसे श्रद्धालुओं की भीड़ में कुछ गंगा घाटों को मौज मस्ती का अड्डा समझ कर सारी मर्यादा को तार-तार करने पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने गंगा की मर्यादा को तार-तार करने वाले लोगों के विरुद्ध ऑपरेशन मर्यादा चलाया हुआ है। कोतवाली नगर प्रभारी कुंदन सिंह राणा को सूचना मिली कि भूपतवाला स्थित सर्वानंद घाट पर कुछ युवक शराब के नशे में हुड़दंग कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल खडख़ड़ी पुलिस चौकी प्रभारी संजीत कंडारी सहयोगी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने हुड़दंग करने वाले सभी युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपने नाम  सुमित पुत्र जगदीश, कृष्ण पुत्र शमशेर, मनोज कुमार पुत्र धर्मपाल, अमरजीत पुत्र रामेश्वर, बलराज पुत्र सतवीर व परङ्क्षवदर पुत्र प्रेम ङ्क्षसह समस्त निवासीगण बैसवाल गोहाना सोनीपत हरियाणा बताया। सभी का मेडिकल कराने के बाद चेतावनी देते हुए चालान काट कर छोड़ दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *