रुड़की।
घर लौट रही महिला की चेन छीन धक्का देकर मौके से हुआ रफुचक्कर। सेकड़ों सीसीटीवी फुटेज और एक्टिव मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार। बतौर किराएदार अम्बर तालाब रुड़की में रह रहा था चेन स्नैचर को पुलिस ने अदालत में किया पेश। चेन स्नैचिंग की घटनाएं समाज के लिए खराब, ऐसी घटनाओं पर कार्यवाही के एसएसपी अजय सिंह ने दिए सख्त निर्देश।
कोतवाली गंगनहर आवास विकास रुड़की निवासी दिनेश कुमार द्वारा कोतवाली गंगनहर में शिकायत देते हुए बताया था कि करीब 7:00 बजे शिकायतकर्ता की पत्नी के रामनगर से घर वापस लौटते समय अचानक पीछे से आए अज्ञात युवक ने पत्नी को धक्का देकर गले में पहनी सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया। प्राप्त शिकायत के आधार पर मु0अ0सं0 464/2023 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात दर्ज किया गया।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल मनीष उपाध्याय ने तत्काल प्रकरण की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को देते हुए आरोपी युवक को पकड़ने के लिए कोतवाली स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया। अलग-अलग टास्क सौंपते हुए जल्द से जल्द पकड़ने के लिए टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के इर्द-गिर्द लगे C.C.T.V. कैमरा फुटेज विश्लेषण से प्राप्त महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर मुखबिर तंत्र को आवश्यक जानकारी देकर एक्टिव करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की तलाश की गई। फलस्वरूप पुलिस टीम ने अभियुक्त अमन उर्फ रमन को लूटी गयी सोने की चैन के साथ पॉलीटेक्निक हॉस्टल ग्राउण्ड तिराहे से दबोचने में सफल रही। आवश्यक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।