हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में क्लीनिक में रखी तिजोरी को तोड़ते चोर को आसपास के लोगों ने रंगेहाथ दबोच लिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुुलिस ने पहुंच कर चोर को हिरासत में लेकर कोतवाली लाकर पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी नशे का आदी है। पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। ज्वालापुर कोतवाली व कनखल थाने में पांच मुकदमे दर्ज हैं।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि सूचना मिली कि मोहल्ला चौहानान में निधि क्लीनिक में चोर घुस कर अंदर रखी तिजोरी को तोडऩे का प्रयास करते हुए आसपास के लोगों ने दबोच लिया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर चोर को हिरासत में ले लिया। निधि क्लीनिक डाक्टर एसएस चौहान का है। आरोपी को कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शाकिर पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम इक्कड खुर्द पथरी हरिद्वार बताया। आरोपी नशे का आदी है। इससे पूर्व में चोरी व आम्र्स एक्ट में कई बार जेल जा चुका है। कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।