Uncategorized

शिवडेल स्कूल के अधिग्रहण को लेकर कोर्ट ने जिला प्रशासन को पक्ष रखने का दिया आदेश

हरिद्वार।
शिवडेल इन्टरमीडिएट स्कूल भेल के प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव ने सिविल न्यायाधीश विवेक राणा के न्यायालय में वाद योजित किया है। जिसमें उनका कहना है कि जिलाधिकारी/ निर्वाचन अधिकारी स्कूल को लगभग तीन माह के लिए अधिग्रहण कर उसमें चुनाव प्रक्रिया कराना चाहते है। जिससे स्कूल में अध्ययनरत 9९3 छात्रों की शिक्षा प्रभावित होगी। बताया कि इससें आने वाली बोर्ड परीक्षाएं भी प्रभावित होंगी। जबकि भेल में कई अन्य बड़ी इमारत जैसे वाल भारती आदि मौजूद है। बावजूद इसके जिला प्रशासन स्कूल प्रवन्धन की कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। बताया कि जिलाधिकारी शिवड$ेल स्कूल से प्रतिस्पर्धा रखने वाले स्कूलों से साज कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने पर आमादा है, शिवडेल स्कूल के अधिवक्तागण अरविन्द श्रीवास्तव, विनय कुमार, प्रणव बंसल के तर्को को सुनने के उपरांत मामले को अत्यंत अर्जेंट प्रकृति का मामला मानते हुये सम्मन जारी कर अपना पक्ष रखने का आदेश पारित किये है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *