हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वाले दो कार चालकों व एक मोटरसाइकिल सवार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीनों वाहन चालकों के खिलाफ मोटर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। तीनों वाहनों को सीज कर दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि नव वर्ष के तहत क्षेत्र में नशे में वाहन चलाने के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। टीमों का गठन कर अलग—अलग स्थानों पर चेकिंग की जा रही है। गत रात्रि अलग—अलग स्थानों पर नशे में वाहन चलाने वाले दो कार चालकों व एक मोटरसाइकिल के विरुद्ध कार्रवाई की गयी। बैरियर नंबर 6 गैस प्लांट के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक नशे की हालत में मिला। मीटर से जांच करने पर पुष्टि होने पर चालक अभिषेक पुत्र किरणवीर निवासी रावली महूदद सिडकुल के विरुद्ध मोटर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर बाइक को सीज कर दिया।
चेकिंग अभियान के तहत सुमननगर में दो कार चालक शराब के नशे में मिले। दोनों की एल्कोहल मीटर से जांच करने के बाद वाहनों को कब्जे में लेकर चालकों के विरुद्ध मोटर अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया। दोनों की कार को सीज कर दिया। पूछताछ में चालकों ने अपने नाम राजकुमार पुत्र श्यामलाल रोहालकी महदूद बहादराबाद व कार्तिक पुत्र सतीश निवासी माधोनगर सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया।