कोर्ट के आदेश पर चिकित्सक को ब्लैकमेल करने वाले पर मुकदमा,
हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चिकित्सक को ब्लैकमेल करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया। चिकित्सक ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फेसबुक पर हास्पिटल के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर बना रहा था दबाव। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर चिकित्सक को ब्लैकमेल करने वाले युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। न्यू देवभूमि हॉस्पिटल ज्वालापुर के स्वामी डा. सुशील कुमार पुत्र महावीर प्रसाद शर्मा ने तहरीर दी कि सचिन चौधरी निवासी खन्नानगर ज्वालापुर जो अपराधिक किस्म का है। हास्पिटल के थोड़ी दूर ही रहता है। ब्लैकमेल करने की नियत से अपने फेसबुक एकाउन्ट जो सचिन चौघरी नाम से बनाया गया है। जिस पर आपत्तिजनक पोस्ट कर हास्पिटल की छवि खराब कर नियत से पोस्ट डाली। कुछ लोगों भड़काऊ कमेंट भी किये गये है । पोस्ट डालकर हास्पिटल की छवि खराब हुई है व भड़काऊ कमेंट की वजह से जान कर खतरा भी है। इस बीच वह मेरी अनुपस्थिति में हास्पिटल में भी आया और स्टाफ को ब्लैकमेल करने की नियत से धमका कर गया। हास्पिटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद है। तहरीर के आधार पर आरोपी सचिन चौधरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
इस संबंध में जब सचिन चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह एक आरटीआई एक्टिविस्ट है देवभूमि हॉस्पिटल द्वारा अस्पताल के सामने की तरफ साहिल डायग्नोस्टिक करके केंद्र बनाया गया है बताया कि यह भवन जो के पूरा कमर्शियल है को आवासीय में नक्शा पास कराया गया है जिसके चलते जब मैं इसकी आरटीआई मांगी और तो मुझे दबाव में लेने के लिए मेरे खिलाफ मुकदमे दर्ज कराई जा रहे हैं
वही जानकारों का कहना है कि दो जिगरी दोस्तों जो अब दुश्मन हो चुके हैं के बीच की आपसी खींचतान की यह लड़ाई है