लक्सर।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर भडकाऊ वीडियो व पोस्ट वायरल कर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले आरोपित के खिलाफ गंभीर धाराआे में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तथा पुलिस सोशल मीडिया पर भडकाऊ वीडियो व पोस्ट शेयर कर माहौल खराब करने वालो पर कडी नजर रख रही है।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार कुनाल द्वारा विगत दिन कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया है कि मोईन निवासी मुण्डाखेडा खुर्द व काक्का निवासी भक्तोवाली द्वारा सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट कर धार्मिक भवनाआें को आहत किया जा रहा है। पोस्ट डालने से मना करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कुनाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए उक्त मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपित मोईन व काक्का के खिलाफ गंभीर धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितो की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। पुलिस सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट व स्टेटस शेयर कर माहौल खराब करने वालों पर कडी नजर रख रही है। पुलिस ने एेसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है।