Uncategorized

पूर्व पार्षद के पुत्रों सहित छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

-बलवा व मारपीट के आरोप
हरिद्वार।
राम रहीम कालोनी में हुए झगडे में ज्वालापुर पुलिस ने पूर्व पार्षद जफर अब्बासी के पुत्रों व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूर्व पार्षद के पुत्रों ने घर में घुस कर महिलाआें व अन्य के साथ मारपीट करते हुए गाली—गलौच की थी। आरोपियों ने पीडि$त व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। नामजद आरोपी नवाज अब्बासी का विवादों से चोली दामन का साथ है। नवाज के खिलाफ संगीन धाराआें में करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।
उल्लेखनीय है कि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के राम रहीम कालोनी निवासी निसार पुत्र रफीक ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार की रात को प्रार्थी के पोते समीर और पूर्व पार्षद जफर अब्बासी के पोते साहिल मे किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी। जिसके बाद समीर घर मे आ गया। लेकिन तभी पीछे-पीछे नवाज अब्बासी, अली नवाज ऊ र्फ काला, राकिब पुत्रगण जफर अब्बासी, साहिल पुत्र शहनवाज, तौसीब पुत्र नूर हसन, जोनी पुत्र शफाफ निवासी मौहल्ला पांवधोई ज्वालापुर एक राय होकर मां बहन की गंदी—गंदी गालियां देकर जबरदस्ती उसके घर के अंदर घुस आये और मेरी पत्नी के साथ जफर के पुत्र राकिब ने लाठी—डण्डे से मारपीट की और फिर प्रार्थी व उसकी पत्नी को भी मारा। जिससे उसके सर पर चोटे आयी। जब पडोसी उस्मान पुत्र इकबाल उन्हें बचाने आया तो आरोपी नवाज अब्बासी व अली नवाज ने उसको मां बहन के गलियां देते हुए उसको भी लाठी—डंडो से पीटा। जिससे उसके दांतो में चोट आयी है। आरोप है कि हमलावरो ने प्रार्थी के पोते समीर को जान से मारने की धमकी दी। ज्वालापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बल्वे, मारपीट सहित अन्य धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बाक्स:—
नामजद आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्ज है सात मुकदमे
हरिद्वार।
ज्वालापुर के राम रहीम कालोनी में हुए झगडे के नामजद आरोपी पूर्व पार्षद पुत्र नवाज अब्बासी के खिलाफ अब तक आठ मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ तीन मुकदमें थाना सिडकुल व पांच मुकदमें कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज है। आए दिन आरोपी का किसी न किसी से विवाद देखने को मिलता है। आरोपी के हौसले इतने बुलंद है कि वह रंगदारी, डराने—धमकाने, मारपीट सहित अन्य एकाएक आपराधिक घटनाआें को लगातार अंजाम दे रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *