हरिद्वार।
ज्वालापुर के सुभाष नगर निवासी व्यक्ति ने भूखंड पर कब्जा करने व विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सिडकुल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि भूखंड की देखरेख कर रहे युवक के साथ गाली—गलौच कर सामान जलाने का भी प्रयास किया गया और भूखंड पर अपनी गाय बांध दी। वहीं सिडकुल पुलिस ने मामले में पिता—पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के सुभाष नगर निवासी अनिल कुमार पुत्र स्व. संतराम ने सिडकुल थाने में शिकायत कर बताया कि रोशनाबाद—बिहारीगढ$ मार्ग पर उसने एक भूखंड खरीदा था। जिसका वह मालिक चला आता है। उसके भूखंड पर कन्हैया लाल पुत्र रामप्रसाद, आलोक व बौनी पुत्रगण कन्हैया लाल निवासीगण आन्नेकी हेतमपुर कब्जा करना चाहते है। आरोप है कि पिता व उसके दोनों पुत्रों ने बीते 25 फरवरी की रात्रि को भूखंड में घुसकर वहां रह रहे युवक भूपेश के साथ मारपीट करते हुए गाली—गलौच कर दी। साथ ही वहां रखे सामान को जलाने का प्रयास कर युवक को जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप है कि जब बीते शनिवार को प्रार्थी अपने भूखंड पर गया तो आरोपी पिता—पुत्रों ने उसके साथ भी मारपीट और गाली—गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। वहीं एसआे सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपी कन्हैया लाल पुत्र रामप्रसाद, आलोक व जौनी पुत्रगण कन्हैया लाल निवासीगण आन्नेकी हेलमपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।