लक्सर।
खेड$ी गांव में एक पड$ोसी द्वारा महिला के घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीडि$त महिला द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्सर क्षेत्र के खेड$ी गांव निवासी 4 बच्चों की माँ ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने ही एक पड$ोसी पर रात को दीवार फाँदकर घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। लक्सर कोतवाली पहुँची पीडि$त महिला ने बताया कि पड$ोसी द्वारा उसके घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया गया है। महिला ने बताया कि विरोध स्वरूप जब उसने शोर मचाया गया तो पास में सो रहा उसका पति जाग गया तथा उसे आरोपी के चंगुल से बचाया। शोर शराबा होने पर आरोपित अपने कपड$े व मोबाइल फोन मौके पर छोड$कर फरार हो गया।
पीडि$त महिला ने बताया कि आरोपित ने पहले भी कई बार उसके साथ छेड$छाड$ करने का प्रयास किया, किंतु उसके विरोध के चलते है वह अपने मकसद में कभी कामयाब नही हो सका था। महिला द्वारा यह भी बताया गया कि आरोपित द्वारा उसे धमकी दे गई कि यदि उसने उक्त घटना के संबंध में पुलिस से शिकायत की तो वह उन्हे जान से मार देगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।