बहादराबाद।
जया मैक्सवेल हास्पिटल बहादराबाद बाई पास मार्ग पर तेज गति से एक ब्रेजा कार हरिद्वार से रुडकी की और तिव्र गति से जा रही थी। कार अनियंत्रित होकर पलट गईं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने गाडी को सीधा करके मार्ग का आवागमन शुरू करवाया।