उत्तराखंड स्वास्थ्य हरिद्वार

दो दिवसीय बैठक संपन्न न्यूरोथेरेपी के वैश्विक विस्तार की नई दिशा मंथन

हरिद्वार।
जम्मू यात्री भवन, भूपतवाला में लाजपत राय मेहरा न्यूरो थेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की दो दिवसीय बैठक हुई। कार्यक्रम में 2२ राज्यों के 7 से अधिक न्यूरोथेरेपी विशेषज्ञ, शोधकर्ता और चिकित्सक शामिल हुए।
संकल्प व्यक्त किया गया कि न्यूरोथेरेपी को वैज्ञानिक प्रमाणिकता दिलाने के लिए शोध और प्रकाशनों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।  गांधीनगर यूनिवर्सिटी और ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी  के साथ न्यूरोथेरेपी के प्रमाणपत्र, स्नातक और मास्टर डिग्री पाठ्यक्रमों को सशक्त बनाया जाएगा, स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान बेंगलुरु के साथ शोध कार्य को बढ़ावा देने की योजना, न्यूरोथेरेपी को सरकारी स्वास्थ्य योजनाआें में शामिल कराने के लिए नीति निर्माण पर काम किया जाएगा। युवाओं के लिए न्यूरो थेरेपी में रोजगार और उद्यमिता के अवसर बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास किए जाएंगे, डिजिटल और मीडिया प्रचार के माध्यम से न्यूरोथेरेपी के जागरूकता अभियानों को और प्रभावी बनाया जाएगा। प्रधान रामगोपाल परिहार ने बताया कि संगठन का उद्देश्य न्यूरोथेरेपी को एक वैज्ञानिक, प्रमाणित और वैश्विक चिकित्सा प्रणाली के रूप में स्थापित करना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संगठन के सभी सदस्य अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर
अजय गांधी, अजय कुशवाहा, बरिंदर सिंह,रामगोपाल परिहार ,अंजना भानुशाली,वी नाग लक्ष्मी,पुष्पक श्रीवास्तव, सुमित महाजन, जम्मू, रंजीत कुमार, हिमाचल प्रदेश, प्रशांत शेंडगे, महाराष्ट्र, राष्ट्रीय सहा$शैक्षिक प्रभारी सुनील कुमार, पंजाब , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी , अमित शर्मा पंजाब, कैम्प इंचार्ज अजय कुमार, डाक्यूमेंटेशन इंचार्ज राकेश शर्मा , जसप्रीत सिंह सहित 2२ राज्यों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *