हरिद्वार/ कालू वर्मा।
सश प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में प्रधानाचार्य / पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा से तथा उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती के मार्गदर्शन में सश प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार तथा जीआरपी के द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर’ लगाया गया। रक्त दान शिविर का आयोजन समर्पण सेवा समिति के योगदान से जीवन रक्षक ब्लड सेंटर हरिद्वार की टीम द्वारा किया गया। समर्पण सेवा समिति में दिनेश पवार अध्यक्ष, दिनेश रावत सचिव उपस्थित रहे। जीवन रक्षक ब्लड बैंक से सुश्री शिवानी लेब टेक्निशियन, श्वेता, अंकुर कुमार, गौरव कुमार, रोहित कुमार, विजय कुमार उपस्थित रहे और ब्लड बैंक की टीम का नेतृत्व सुनील चौधरी द्वारा किया गया। रक्त दान शिविर में आरंभ से ही रक्तदान के लिये पुलिस प्रशिक्षुआें का जोश देखने लायक था। रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन के लिये लगी पुलिस जवानों एवं प्रशिक्षुआें की भीड$ देख कर व्यवस्था में लगा मेडिकल स्टाफ भी प्रेरित होकर पूरे मनोयोग से शिविर की व्यवस्थाआें के सुचारू रूप से संचालन में लगा रहा। कुल 96 रजिस्ट्रेशन हुए तथा 33 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। संस्थान की उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती भी शिविर के दौरान रक्तदाताआे का उत्साहवर्धन करती नजर आई। दोनो संस्थानों को उपप्रधानाचार्या द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर मे संस्थान में प्रशिक्षणरत अपर उपनिरीक्षक / मुख्य आरक्षी नागरिक / पीएसी प्रशिक्षुआें, जीआरपी मुख्यालय के स्टाफ एवं संस्थान के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रक्त दान कराने हेतु आई दोनों संस्थाआें के प्रभारियों एवं मेडिकल स्टाफ द्वारा रक्तदान हेतु पुलिस अधिकारी—कर्मचारियों के द्वारा दिखाए गए जज्बे और मानवता के प्रति समर्पण की दिल खोल कर प्रशंसा की गई। शिविर के आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक नरेश जखमोला, अंत: कक्ष प्रभारी निरीक्षक संजय चौहान, निरीक्षक प्रीतम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक जीआरपी बिपेन्द्र चौधरी,सूबेदार मेजर राजेन्द्र लखेड,उनि गीता पाण्डे, मेजर प्रेम प्रकाश भट्ट, मुख्य आरक्षी शशांक, नायक सोनिया, आरक्षी शैलेन्द्र एवं सहायक स्टाफ के द्वारा की गई।