Uncategorized

रोड़ एक्सीडेंट एक्सीडेंट कानून के विरोध में धरने पर बैठे चालक व मालिक

हरिद्वार।
रोड एक्सीडेंट कर भाग जाने वाले वाहन चालकों के लिए केंद्र सरकार ने एक एेसा नियम निकाला है जिसके बाद ट्रांसपोर्टर और ड्राइवरों में हड$कंप मच गया है। इस कानून की खबर बाहर आते ही देश भर में हजारों ड्राइवर हड$ताल पर बैठने को मजबूर हो गए हैं। इसी संदर्भ में हरिद्वार सिडकुल स्थित पार्किंग पर सैकड$ों— ड्राइवरों ने हड$ताल कर सरकार से यह कानून वापस लेने की मांग की है। उनका कहना है कि सरकार का यह फैसला उचित नहीं है यह एक डेंजर कानून है। कोई भी ड्राइवर जान बूझकर एक्सीडेंट नहीं करना चाहता है, यदि कोई एक्सीडेंट हो भी जाता है और ड्राइवर का मौके पर मदद करने का विचार है तो जनता उसे पीट-पीट कर मार देती है। यदि इस कानून को मानकर ड्राइवर रुक जाता है तो जनता उसे पीट-पीट कर मार देती है। यदि नहीं रुकता है तो यह कानून उस ड्राइवर के गले की फांस बन जाएगा। उनका कहना है कि एेसे में हम लोग वाहन नहीं चला पाएंगे। सिडकुल पार्किंग में धरना देने वालो में आजाद शिवराज, राजेश पासवान, खुर्शीद, मोबीन, राहुल, इकराम खान, अजीम, धनंजय, इरफान, अरमान अंसारी, मोहसिन, रफीक हरदोई, कीर्ति सिंह, संजय सिंह,वीरेंद्र यादव, बबलू,निसार, तौफीक, अमीर, विपिन, हेमराज, जतिन, गुड्डू यादव, फरमान, सुखदेव यादव, मदन सिंह, निरंजन, संजय तोमर, विनय यादव,अब्दुल्लाह शेख, अरविंद, प्रदीप, पवन, अकबर, अरमान, अरविंद तिवारी, मनोज कुमार, अभिषेक, गौरव गिरी, संतोष, रमेश, विवेक, अजय सहित सैकड$ो ड्राइवर धरने पर बैठ गए हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *