Uncategorized

श्यामपुर थाना क्षेत्र के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

दोस्तों ने लालच में की दिल्ली के युवक की हत्या
– हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार दूसरे की तलाश जारी
– 
– एक हजार सत्यापन व दस हजार मोबाइल नंबर जांच के बाद मिली सफलता
– मृतक के खाते से निकाली एक लाख से ज्यादा रकम व सामान बरामद

हरिद्वार।
श्यामपुर थाना क्षेत्र में दस दिन पहले युवक की हत्या कर नदी में शव को फेंक दिया था । पुलिस ने मृतक की शिनाख्त दिल्ली के रहने वाले युवक के रूप की। हत्या का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर दूसरे की तलाश दबिश दी जा रही है । दोस्तों ने ही लालच में हत्या की घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से मृतक के खाते से निकाले गए एक लाख से ज्यादा की नगदी, मोटरसाइकिल अन्य सामान बरामद किया । मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
एसपी सिटी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पुलिस आीक्षक प्रमेंद्र ङ्क्षसह डोबाल ने श्यामपुर थाना क्षेत्र हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया। 24 नवंबर को रवासन नदी में मिले युवक की हत्या की गई थी। मृतक की शिनाख्त होने पर खुलासे के लिए बनाई गई टीम ने क्षेत्र में शिनाख्त के लिए करीब एक हजार लोगों से सत्यापन कराया गया व दस हजार मोबाइल नंबर पर जानकारी जुटाने के प्रयास किए गए । मृतक की शिनाख्त होने पर ही हत्या की गुत्थी सुलझ पाती। टीम लगातार कार्य कर रही थी। घटनास्थल से कुछ दूरी पर रवासन के तोल कांटे में एक कमरे पर मुख्य हाइवे से कवर करता सीसीटीवी फुटेज सामने आया। संभावित गाडि$यों के चंडी चौक तक तस्दीक की। एसएसपी ने बताया पांच सौ से ज्यादा कैमरों के सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद संदिग्ध मोटरसाइकिल की गतिविधियों को रडार पर लेकर टेक्निकल मदद से कोतवाली नगर क्षेत्र के एक होटल में जाते हुए चिन्हित किया । टीम के प्रयासों से मृतक की शिनाख्त अभय शर्मा उर्फ हनी निवासी पश्चिम दिल्ली के रूप में हुई । पुलिस टीम दिल्ली पहुंच कर मृतक के बारे में जानकारी जुटाई गई। मृतक अय्याश व मौजी किस्म का युवक था । हाल ही में फ्लैट बेचने के बाद काफी पैसा आया था । अय्याश होने की वजह से परिजनों से भी उसके संबंध नहीं थे। जानकारी जुटाने पर पता चला उसकी कुछ महीनों से नीरज शुक्ला व नागेंद्र पेशे से ड्राइवर से घनिष्ठ संबंध है । तीनों अय्याश होने के चलते सट्टेबाजी का भी शौक रखते थे। मृतक का तांत्रिक विद्या पर विश्वास होने पर वह सट्टे की मोटी रकम जीतने के लालच में कई बार तांत्रिक के पास भी जा चुका था। सट्टे का शौक होने के कारण लाखों रुपए का कर्ज था। कर्ज उसने नीरज शुक्ला के माध्यम से लोगों से उधार लिया था। कर्जदार पैसे लौटाने के लिए नीरज को परेशान करते थे । अभय शर्मा ने दिल्ली स्थित फ्लैट बेचा था।  फ्लैट  बेचने पर उसे 3 लाख रुपए मिला था । नीरज ने फ्लैट से बेची रकम से उधार की रकम चुकाने के लिए उसे कई बार कहा गया मगर वह पैसे को अय्याशी में उड$ाने में लग रहा था। नीरज ने अपने साथी नागेंद्र को साथ लेकर अभय के साथ उठना—बैठना शराब पीना शुरू कर मृतक के मोबाइल नंबर के पासवर्ड, एटीएम के पासवर्ड, बैंक अकाउंट का नंबर महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित कर ली। उधारी की रकम न चुकाने पर बैंक में  लाखों रुपए की धनराशि हड$पने के लिए उसे रास्ते से हटाने की प्लाङ्क्षनग बनाई। साधु के सट्टे का नंबर बताने की कहानी जड$कर तीनों हरिद्वार आए । सोची समझी साजिश के चलते मृतक को पूरा नशा होने पर नशे की हालत में आरोपितों ने मुख्य सड$क से लगभग 20 मीटर अंदर सुनसान इलाके में नदी के बीच जाने के बाद पीछे से गले में रस्सी डाल कर उसका गला घोट कर हत्या कर दी । पहचान मिटाने के लिए मौके पर मौजूद पत्थर से मृतक के चेहरे को बिगाड$ दिया ताकि कोई उसको पहचान न पाए। उसकी जेब से पैसे मोबाइल निकाल कर बाइक को लेकर चले गए। हत्या में शामिल एक आरोपी को नहर पटरी सोनाली पुल के पास से मृतक की मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया उसके कब्जे से मृतक के बैंक खाते से निकाले गए 1 लाख 4 हजार बरामद हुए। मृतक के खाते में मौजूद  आठ लाख को फ्रिज करवा दिया। वारदात में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। मृतक की पहचान अभय शर्मा पुत्र सुखनंदन शर्मा निवासी सुदर्शन पार्क मोती नगर रमेश नगर पश्चिमी दिल्ली के रूप में हुई । हत्या करने वाले आरोपी नीरज शुक्ला पुत्र त्रिभुवन शुक्ला निवासी विकासपुरी दिल्ली को गिरफ्तार किया। हत्या में शामिल फरार आरोपी नागेंद्र पुत्र ङ्क्षसहराज निवासी भुआपुर थाना  तिगांव जिला फरीदाबाद हरियाणा की तलाश की जा रही है । पकड$े गए आरोपित के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन का सिम घटना में  इस्तेमाल मोटरसाइकिल एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन बरामद किया।

अय्याशी व सट्टेबाजी बनी मौत का कारण
हरिद्वार।
दिल्ली का रहने वाला अभय शर्मा उर्फ हनी की ङ्क्षजदगी का अंत उसी के दोस्तों ने कर दिया । हत्या करने की मुख्य वजह अय्याशी व सट्टेबाजी बनी । मृतक ने अपने इन शौकों के कारण परिवार से भी संबंध विच्छेद कर लिए थे। शादीशुदा न होने के कारण लोगों से लाखों रुपए की उधारी लेकर सट्टेबाजी व अय्याशी में खर्च करता था । इतना ही नहीं जिस्मफरोशी के लिए लड$कियों की भी सप्लाई करता था । दोस्त के माध्यम से लाखों रुपए का कर्ज लेने के बाद उसे चुकाने की नियत नहीं थी। कर्जदार बार-बार उसके दोस्त को उधारी की रकम के लिए टोका करते थे । मकान बेचकर मोटी रकम आने के बाद भी उसने अपने शौक पूरे किए पर उधारी की रकम नहीं चुकाई। दोस्त के दिमाग में लगातार उधारी को लेकर बन रही परेशानी से निजात पाने के लिए अभय शर्मा उर्फ हनी के बैंक से रकम हड$पने के लिए अपने साथी को साथ लेकर उसे सट्टेबाजी में सटीक नंबर बताने का झांसा देकर हरिद्वार लाया। हनी पहले भी सट्टेबाजी का नंबर लेने के लिए कोलकाता में किसी तांत्रिक के पास गया था । उसे हरिद्वार के बारे में सिद्ध साधु की जानकारी मिलने पर दिल्ली से दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल में बैठ कर आया पर वापस जा नहीं सका । दोस्तों ने ही शराब के नशे में धूत कर मौत के नींद में सुला दिया। पुलिस की मेहनत रही कि हत्या करने वाले दोस्त पकड$ में आ सके।  न्याय मिलने पर उसकी आत्मा को शांति मिल सकेगी। अय्याशी व सट्टेबाजी के शौक ने उसे मौत की नींद सुला दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *