बाइक चोरो ने लगायी हेडट्रिक, एक ही दिन में अलग—अलग स्थानों से चार बाइक चोरी
हरिद्वार।
अलग-अलग थाना क्षेत्रों से वाहन चोरों ने पुलिस का चुनौती देते हुए चार मोटरसाइकिलें चोरी की है। दो बाइक सिडकुल फैक्टरी के बाहर से चोरी हो गयी। एक हरकी पैड़ी नाईघाट से चोरी हुई। शादी समारोह से चौथी बाइक चोरी हो गयी। पुलिस ने वाहन स्वामियों से तहरीर लेकर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर वाहन चोरों की तलाश की जा रही है।
सिडकुल स्थित सीमरा केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले जुबेर खान पुत्र रहीश खान कंपनी की पार्किंग फुल होने पर कंपनी के बाहर लगाकर चला गया। काम से जब लौटा तो बाइक नहीं थी। गार्ड से पूछा तो उसने सीसीटीवी चेक किया को एक युवक को बाइक को ले जाते हुए देखा गया। वाहन स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
दूसरी मोटरसाइकिल भी सिडकुल स्थित फैक्टरी के बाहर से चोरी हो गयी। हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाले अरुण कुमार पुत्र हरिआेम ने अपनी मोटरसाइकिल कंपनी की पार्किंग में खड़ी की थी। काम से वापस लौटने पर बाइक नहीं थी। कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर बाइक चोरी कर ले जाने वाले देखा गया। वाहन स्वामी की तहरीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने आए इखलाख पुत्र इकबाल निवासी दरियापुर दयालपुर की मोटरसाइकिल आशियाना होटल के पास से चोरी हो गयी। पुलिस ने वाहन स्वामी से तहरीर लेकर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया।
कोतवाली नगर में हरकी पौडी स्थित नाईघाट से चोरी हो गयी। सुमित पुत्र सुशील कुमार निवासी गायत्री विहार भूपतवाला हरिद्वार अपने रिश्तेदार के पास आया था। बाइक घाट में खड़ी कर गया जब वापस आया तो बाइक नहीं थी। पुलिस ने वाहन स्वामी से तहरीर लेकर चोरी का मुकदमा दर्ज कर वाहन चोर की तलाश शुरु कर दी।