हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पमेन्द्र डोबाल ने जनपद का चार्ज संभालेने के बाद सभी अधीनस्थों को हिदायत दी थी कि किसी भी पीडि़त को न्याय की आस में भटकना नहीं पड़े। हिदायत के बाद पुलिस चौकी प्रभारी भिक्कमपुर ने चोरी की घटना की रिपोर्ट लिखने के पीडि़त को बार-बार वापस करने की शिकायत मिलने पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर जांच बैठा दी है।
एसएसपी जनसंपर्क अधिकारी वीसी पाठक ने बताया कि चोरी की घटना की रिपोर्ट न लिखने के आरोप पर भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी एसआई खेमेन्द्र गंगवार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। उनके चौकी क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुई चोरी पर पीडि$त को भटकाने एवं मुकदमा न लिखे जाने की शिकायत पर एसएसपी ने कार्रवाई की गयी। मामले की जांच उच्च अधिकारी को सौंपी गयी है। एसएसपी परमेन्द्र डोबाल ने सभी अधीनस्थों को निर्देश दिए थे कि किसी पीडि़त की सुनवाई में आनाकानी नहीं होनी चाहिए।