Uncategorized

कंकाल में मिली युवती की हत्या का खुलासा

हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पांच दिन पहले जंगल किनारे झाडिय़ों में मिले युवती के कंकाल की शिनाख्त कर उसकी हत्या का खुलासा कर दिया। मृतका की शिनाख्त रवीना के रुप में हुई थी। मृतका मूल रुप से बिजनौर के रहने वाली थी। सिडकुल क्षेत्र में किराए के मकान में परिवार के साथ रहती थी। प्रेमी ने अपनी शादी करने के बाद रवीना की सगाई हो जाने पर वह शादी करने से मना कर रहा था। इसी बात को लेकर  प्रेमी ने जंगल के पास ले जाकर 11 जुलाई को गला घोंट कर हत्या कर दी थी। हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

एसएसपी अजय सिंह ने रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में पत्रकारवार्ता में पांच दिन पहले युवती के कंकाल का पटाक्षेप कर दिया। एसएसपी ने बताया कि 26 जुलाई को  टिबरी रोड किनारे झाड़ियों के बीच गड्डे में मिला अज्ञात युवती का कंकाल की शिनाख्त न हो पाने पर पुलिस टीम ने आसपास के थानों से दर्ज की गई गुमशुदगियों का मिलान किया गया। डाटा मैच न होने के कारण शव की पहचान एक मुश्किल  साबित हो रहा था। 3 जुलाई  को रामप्रसाद पुत्र सलेखू हाल निवासी रावली महदूद द्वारा थाना सिडकुल में जाकर अपनी पुत्री रवीना के11 जुलाई 2023 से लापता होने की जानकारी दी। मूल रुप से कीरतपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश में तलाश करने के बाद भी न मिलने की जानकारी देते हुए गुमशुदगी दर्ज करायी गई। कंकाल का पटाक्षेप करने में जुटी कोतवाली रानीपुर, थाना सिडकुल व सीआईयू  की संयुक्त टीम ने मृतका के पुराने सिम की सीडीआर से सामने आए। जांच में सामने आया कि सिड$कुल की एक कम्पनी में बतौर सुपरवाईजर काम कर रहे मृतका के प्रेमी पुनीत निवासी धामपुर बिजनौर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर पूरे घटना का खुलासा हुआ। आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक मृतका के विभिन्न पहचान पत्र भी बरामद किये गए। एसएसपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में जानकारी दी कि  मृतका व उसके बीच कई वर्षों से प्रेम सम्बन्ध थे। अलग—अलग समुदाय से ताल्लुक रखने के कारण परिजन दोनों के विवाह के लिए राजी नही थे।

रिश्ता न हो पाने पर पुनीत ने फरवरी माह में किसी अन्य युवती से शादी कर ली थी। रवीना की भी सगाई हो चुकी थी। शादी के बाद भी  पुनीत मृतका को कहीं और शादी करने से मना करते हुए प्रेम सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। दबाव से तंग आकर मृतका ने पुराना सिम बदलने तथा नया सिम चलाने पर पुनीत प्लानिंग के तहत 11 जुलाई बाइक में बैठाकर सुनसान जगह पर ले गया और गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

इंसेट..
मर्डर का खुलासा करने वाली टीम
हरिद्वार।
रवीना हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट
एसएसआई नितिन चौहान, एसआर्स नंदकिशोर ग्वाड$ी, एसआई मनोज सिरोला, एसआई यशवीर नेगी कांस्टेबल दीप गौड, विवेक गुसांई, रविन्द्र व अजीतराज सिडकुल थाने से थानाध्यक्ष नरेश राठौर, उपनिरीक्षक इन्दर सिंह गडिया, सीआईयू से निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक पवन डिमरी, अपर उपनिरीक्षक सुंदर,  हेड कांस्टेबल पदम, कांस्टेबल  वसीम, हरवीर, उमेश शामिल थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *