अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट का 6 व नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न 195 स्कूली बच्चों के नेत्रों का किया परीक्षण
हरिद्वार।
श्यामपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय श्यामपुर कांगड़ी व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाजीवाला कांगड़ी में सोमवार को श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट तथा विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग के सौजन्य से नि:शुल्क आंखो की जांच, औषधि वितरण कैम्प लगाया गया है। इस कैम्प के माध्यम से लगभग 195 बाल – बालिकाओं ने अपनी आंखें चेक कराई उनको दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर ट्रस्ट के डायरेक्टर सुरेंद्र त्यागी ने बताया कि इस कैम्प में बहुत सारे बच्चों की आंखें की नजर कमजोर एवं खराब पाई गई हैं। उन बच्चों को नि:शुल्क चश्मा वितरित किए जाएंगे एवं जिन बच्चों की आंखें खराब है उन बच्चों की आंखों का नि:शुल्क आपरेशन कराया जाएगा। उपाध्यक्ष रामेश्वर गौड ने बताया कि यह हमारे ट्रस्ट का लगातार चलने वाला 6वां नि:शुल्क आई कैम्प है। जिसमें हम लगभग 120 बच्चों की आंखों को चेक कर चुके हैं अभी यह नि:शुल्क आई कैम्प 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा। आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाजीवाला में नि:शुल्क आई कैम्प का विप्रो के वरिष्ठ अधिकारी वीरेंद्र सिंह नेगी, सौरव कुमार, पुनीत सिंह द्वारा निरीक्षण भी किया ट्रस्ट एग्जीक्यूटिव मेंबर अनुज सिंह के निर्देशन में डा. अजय, डा. रामजी, डायरेक्टर सुरेंद्र त्यागी, सुशील चौधरी, अनुज कुमार, नीतू वर्मा, आदित्य, राधिका एवं दोनों स्कूलों के प्राचार्य अशोक सहित पूरे स्टाफ ने अपना सहयोग प्रदान किया।