हरिद्वार।
नगर कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल से स्मैक की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सात ग्राम स्मैक एक इलैक्ट्रोनिक तराजू ₹42000 की नकदी बरामद हुई। आरोपी से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
रोड$ी बेलवाला पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीन सिंह रावत टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। विष्णुघाट चौराहे के पास पहुंचने पर मुखबिर से सूचना मिली कि बाबा के वेशभूषा में एक व्यक्ति स्मैक की तस्करी करने के लिए आ रहा है। सूचना पर दबिश देकर आनंद वन समाधि रोड$ी बेलवाला के पास बाइक पर आ रहे भगवा भेष में व्यक्ति को रोका। पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा पर घेराबंदी कर पकड$ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से सात ग्राम स्मैक व बयालीस हजार रुपए की नकदी बरामद हुई।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी सत्यप्रकाश गिरी निवासी गाजीवाली हिमालय स्कूल के पास श्यामपुर हरिद्वार बताया। आरोपी के कब्जे से बयालीस हजार रुपए की नकदी सात ग्राम स्मैक व इलैक्ट्रिोनिक तराजू बरामद हुआ। कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। तस्करी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया है।