उत्तराखंड हरिद्वार

गोर्खाली सुधार सभा का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

-गोरखा समुदाय का राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान पदम सिंह थापा

हरिद्वार।
गोर्खाली सुधार सभा की हरिद्वार शाखा का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन रविवार को सम्पन्न हो गया। अधिवेशन में मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा, महामंत्री गोपाल क्षेत्री, सांस्कृतिक सचिव कैवाईबी थापा, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, वरिष्ठ साहित्यकार व सह संपादक उदय ठाकुर मौजूद रहे।
सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए शाखा अध्यक्ष शमशेर बहादुर बम ने गत वर्ष के कार्याे व आय—व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने समाज व राष्ट्र की एकता के लिए समुदाय के सभी लोगों से एकजुट होने एवं अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनने का आह्वान किया। अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने शाखा के कार्यों की सराहना की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार से सहयोग की आशा व्यक्त करते हुए कहा कि गोर्खाली सुधार सभा देश की उन संस्थाआें में से एक है जो समाज हित में नि:स्वार्थ सेवाभाव से सेवारत है। संस्था सम्पूर्ण भारतवर्ष में गोरखा समुदाय की सबसे पुरानी संस्थाआें में से एक है। गोरखा समुदाय का देश के विकास में हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हमें राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में सशक्त होना होगा, तभी हमारा भविष्य उज्जवल होगा। मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु नि:शुल्क सिलाई-कढा$ई प्रशिक्षण, युवाआें को नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम प्रमुखता से किये जाते हैं। समाज हित के कार्यों जिनमें मेाावी छात्र/छात्रआें को छात्रवृत्ति, जरूरतमंद असहायों को आर्थिक सहायता, गरीब कन्याआें के विवाह हेतु आर्थिक सहायता, बेहद गरीब परिवार में दाहसंस्कार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
महामंत्री गोपाल क्षेत्री ने कहा कि सभा छात्रों व युवाआें को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये समय—समय पर सम्मानित करती है। अपनी एेतिहासिक धरोहर को बचाये रखने के लिये आने वाली पीढ$ी को संस्कृति व परंपरा का ज्ञान कराना आवश्यक है।
वरिष्ठ विद्वत सम्मान डा. पदम प्रसाद सुवेदी, समाज सेवा के लिये डा. संजय शाह और भारतीय सेना में तीसरी पीढ$ी के योगदान के लिये परिवार मुखिया पदम बहादुर बम को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कु$. वर्षा थापा, विद्या डांगी, वंदना डांगी, दिक्षा आले, हरी हर्ष आले, निशांत खड$का, प्रांजल सिंह, प्रशांत शर्मा, ऋतिका शर्मा,$अनुष्का सोनी, राखी, $देविना,$वाणी, चिराग, सुप्रिया आेझा, आयुष आेेझा, अभय,$तनिष्का ज्ञावली को छात्रवृत्ति प्रदान की गयी। जबकि वर्ष 2२३—24 में 8 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले राधिका (12वीं), आयुष आेझा (12वीं), स्वर्णिमा बम (12वीं), हरिनाक्षी थापा (1वी),$आरााना सुवेदी (1वीं) एवं आशीष गुरूंग (1वीं) को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सहयोगकर्ताआें को भी सम्मानित किया। गोर्खाली सुधार सभा द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर कल्पना आेझा को सिलाई मशीन भेंट की गयी। स्वामी रामप्रकाश चौरिटेबल हास्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डा. संजय शाह ने कहा कि समाज को अपनी पहचान बनाये रखने के लिये सोच में भी परिवर्तन लाना होगा। उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिये अपने सूझाव दिये। गोर्खाली महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष पदमा पांडे ने अपने गोरखा समुदाय से अपनी संस्कृति व संस्कार के प्रति प्रेम जागरूकता बनाये रखने की अपील की। सचिव लोकनाथ सुवेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
शाखा के वार्षिक अधिवेशन में रायवाला शाखा अध्यक्ष टीकाराम थापा, छिद्दरवाला शाखा अध्यक्ष केके थापा, आशीष थापा, कृष्णा घिमिरे, विजय सिंह, भगवान जोशी,$उमा गुरूंग, अजय सिंह थापा, दीपक बिष्ट, सुशील पांडे, शेर बहादुर बिष्ट, हीरा लाल, चन्द्र बहादुर थापा, वेद प्रकाश थापा, रामेश्वर अर्याल, मोहन क्षेत्री, डा. डम्बर प्रसाद पौडेल, विजय शर्मा, गणेश बहादुर थापा, भीम बहादुर बम, जीत बहादुर डांगी, कमल खड$का सहित बड$ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *