उत्तराखंड हरिद्वार

पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न

देश हमेशा शहीदों का ऋणी रहेगा :पंडित अधीर कौशिक

हरिद्वार।
पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति के 3वें वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर राज्य की सुख समृद्धि की कामना से कनखल स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में हवन पूजन किया और देश के वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान समिति के संरक्षक श्री अखण्ड परशुराम अखाड$े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि वीर शहीदों की गाथाआें को हमेशा याद रखा जाएगा और देश हमेशा शहीदों का ऋणी रहेगा। शहीदों के बलिदान से ही देश को आजादी मिली। युवा पीढ$ी देश के अमर शहीदों के बलिदानों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में अपना सहयोग प्रदान करे। उन्होंने कहा कि शीतला माता हमेशा भक्तों का कल्याण करती है। निस्वार्थ रूप से समाज सेवा में योगदान कर रहे पंचपुरी हलवाई समाज ने राज्य की सुख समृद्वि एंव लोक कल्याण के उद्देश से हवन पूजन कर सराहनीय कार्य किया है। पंचपुरी हलवाई कल्याण समिति के अध्यक्ष सोमपाल कश्यप ने बताया कि समिति की और से प्रतिवर्ष शीतला माता मंदिर में हवन पूजन व प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाता है। जिसमें समिति के सभी सदस्य परिवार सहित शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि पंचपुरी हलवाई समाज समिति ने सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी समारोह में प्लास्टिक से बनी क्राकरी का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर दिया है। आम लोगो को भी दिशा निदेशों का पालन करते हुए प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान करना चाहिए। इस अवसर पर सोमपाल कश्यप, राकेश उपाध्याय, उमेश कश्यप, रोहित कुमार, रवि कुमार शा ी, पप्पन कश्यप, मनोज कुमार ,सुरेंद्र कुमार, सुंदर कुमार, मनीष कश्यप, दीपक शर्मा, सनी कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *