उत्तराखंड हरिद्वार

महिला से छेड़छाड़ व झूठी सूचना देने पर कथित पत्रकार गिरफ्तार

हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाले कथित पत्रकार ने शराब के नशे में अपने साथी के साथी के साथ घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ की। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम में भारी मात्रा में देशी शराब होने की सूचना दी। सूचना पर संबंधित थाना पुलिस ने पहुंच कर जांच की तो मामला फर्जी निकला। पुलिस ने घटनास्थल की वीडियो बनाकर कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया। महिला से छेड़छाड़ करने वाले दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि गत रात्रि पुलिस कंट्रोल रूम में किसी ने खुद को पत्रकार बताते हुए एक घर में देशी शराब की तीस पेटी होने की जानकारी दी थी। कंट्रोल रूम से कॉलर का नंबर मिलने के बाद संपर्क कर घटनास्थल पर पहुंचे। कॉलर ने जिस मकान में शराब होने की सूचना दी थी। उस मकान स्वामी से पूछताछ कर शराब होने की सूचना मिलने की जानकारी दी गयी। मकान में वीडियो बनाकर सूचना देने के कथित पत्रकार के सामने तलाशी अभियान चलाया पर मौके से कुछ नहीं मिला।
थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना देने वाले कथित पत्रकार रणविजय उर्फ रवि पुत्र हरबंस नारायण निवासी बसंतपुर कंकरहरा वैशाली बिहार (हाल निवासी दक्ष एनक्लेव रावली महदूद सिडकुल) के विरुद्ध क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने साथी के साथ घर में घुसकर शराब मांग की थी। शराब न मिलने पर वह अश्लील हकरत करने लगा था। नशे में उसने अपने कपड़े भी उतार दिए थे। महिला के शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया था। महिला की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी के फरार साथी प्रियांशु की तलाश की जा रही है। पकड़े गए कथित पत्रकार के विरुद्ध पांच दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। अधिक तर अवैध रुप से आबकारी अधिनियम के हैं। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *