उत्तराखंड

भारी बारिश के चलते यहां हुआ अलर्ट घोषित, कक्षा 12 तक विद्यालयों में अवकाश की हुई घोषणा

Dehradun/ Haridwar:

उत्तराखंड के चार जिलों में मौसम विभाग ने अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका है। बताया कि देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, तीन-चार घंटे की बारिश में ही तेज आंधी-तूफान की भी संभावना जताई है। उन्होंने नदी किनारे रहने वालों लोगों को आगामी 15 अगस्त तक सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के बारिश के अलर्ट को देखते हुए आज बृहस्पतिवार 10 अगस्त को चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल और चमोली जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत चमोली जिले में बृहस्पतिवार को को भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। जिसे देखते हुए सभी शासकीय, गैर शासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12) के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। प्रदेश में आ रही आपदाओं के बीच बुधवार तक 225 सड़कें बंद हैं। इनमें दो नेशनल हाईवे, 13 स्टेट हाईवे, आठ जिलों के बीच की मोटर रोड, चार बाह्य मोटर मार्ग, 89 गांवों की सड़कें शामिल हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित 109 ग्राम सड़कें भी बंद पड़ी हुई हैं। सरकार इन्हें खोलने का प्रयास कर रही है।

वही जनपद हरिद्वार के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया है कि उक्त स्थिति के दृष्टिगत सभी school  कक्षा 12 तक Govt/non govt  तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में आज दिनांक 10 अगस्त, 2023 को अवकाश  रहेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *