हरिद्वार।
सावन कांवड़ मेले में अपनी ड्यूटी के प्रति जिम्मेदारी से निर्वहन करने वाले ग्यारह पुलिस कॢमयों को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था डा. वी. मुरुगेशन ने सीसीआर में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कांवड़ मेले में लाखों श्रद्धालुआेें की भीड़ प्रतिदिन तीर्थनगरी पहुंच रही है। कांवड़ मेले में ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी से लेकर जवान तक ड्यूटी में जिम्मेदारी से करें। एडीजी ने उत्कृष्ट काम करने वाले जवानों को सम्मानित कर मेले में लगी फोर्स को संदेश दिया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सावन कांवड़ मेले में हजारों की पुलिस फोर्स तैनात है। मेले में अपनी जिम्मेदारी से निभाने वाले पुलिस कर्मियों को अच्छे कार्य करने के सम्मानित किया। सेक्टर प्रभारी बहादराबाद थाने में तैनात कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान व वीर सिंह ने 3 जुलाई को बहादराबाद नहर पटरी मार्ग पर अन्य समुदाय के व्यक्ति ने कार से टक्कर मार कर कांवडि$यों की कांवड$ खंडित करने व कांवडि$यों ने कार चालक के साथ मारपीट कर कार क्षतिग्रस्त कर हंगामा करने पर घटनास्थल सूझबूझ से कांवडि$यों को शांत कराते हुए मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था कायम की गई थी। पुलिस रिक्रू ट देवांग चौहान, अमित नाथ, अजय सिंह दीपक कुमार ने शिव पुल पर लगातार सतर्क ड्यूटी कर उक्त स्थल पर अतिक्रमण विहीन रखते हुए शिव पुल पर सुचारू आवाजाही व्यवस्था बनाई गई व किसी भी विक्रेता या भिखारी को पूल पर नही रहने दिया गया। सन्नी कुमार (गोताखोर), विक्रांत (गोताखोर), गौरव शर्मा (गोताखोर) व हैड कांस्टेबल आशिक अली ने कांगड$ा घाट एवं अन्य घाटों पर डूबने से आधा दर्जन कांवडि$यों को डूबने से बचाया।
इंसेट..
चार पुलिस कर्मियों को किया निलंबित
हरिद्वार।
कांवड़ मेले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसएसपी की रिपोर्ट पर अपर पुलिस महानिदेशक डा. वी. मुरुगेशन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित होने वालों में एक अपर उपनिरीक्षक भी शामिल है।
सावन कांवड़ मेले में ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर चलने हेड कांस्टेबल योगेश कुमार देहरादून, अपर उप निरीक्षक सर्वेश कुमार देहरादून भी डयूटी नहीं आ रहा था। सावन कांवड़ में ड्यूटी में पिथौरागढ़ से आया कांस्टेबल भुवन पांडे व हरिद्वार जनपद में तैनात कांस्टेबल प्रवेश चौहान ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में थे। एसएसपी की रिपोर्ट पर एडीजी ने तत्काल प्रभाव से चारों को निलंबित कर दिया।