हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर बवाल कर मारपीट की। सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर बवाल करने वाले दोनों पक्षों के लोग फरार हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल घटना पर कड़ा रूख अख्तियार कर कनखल पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए। कनखल पुलिस पर घटना का वीडियो को कब्जे में लेकर जांच कर दोषियों के विरुद्ध मुचलका पाबंद की कार्रवाई करेगी।
कनखल थाना अंतर्गत जमालपुर में दो वर्गों के बीच गाड$ी एवं ठेली सड$क में लगे होने के कारण झगड$ा हो गया था। जिसमें दोनों पक्षों के लोग एक जगह इक_ा हो गए और झगड$ा करने लगे। कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पहुंची थाना कनखल व अन्य थानों की फोर्स आने पर भीड$ तितर-बितर हो गई। हंगामा कर माहौल खराब करने वाले कई अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कनखल पर प्रभावी धाराआें में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही भीड$ में मौजूद लोगों को वीडियो फुटेज, इलेक्ट्रोनिक एवं मैनुअल पुलिसिंग के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है साथ ही घटना में शामिल लोगों को चिन्हित करते हुए भारी से भारी धनराशि पर पाबंद करते मुचलका किया जा रहा है।