Uncategorized

तिरंगे के साथ छेडछाड के आरोपी हिरासत में

पथरी।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां लोग देश को आजाद करने वालों के नारे लगा रहे थे। तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे, तो वहीं पथरी क्षेत्र के दो युवक तिरंगे के वास्तविक स्वरूप के साथ छेडछाड करके तिरंगे के मध्य चक्र के स्थान पर उर्दू भाषा में कुछ लिखकर बाइक पर लगाकर घूमते देखे गए। शिकायत पर पुलिस ने घीसूपूरा निवासी दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। फेरूपुर चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल ने बताया के दोनों युवाआें में एक युवक नाबालिगहै। दोनों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया है। इस संबंध में जब कांग्रेस के हरिद्वार ग्रामीण से प्रत्याशी रहे इरशाद अली से पूछा तो फोन उनकी पत्नी के पास था। जिन्होंने बताया की इरशाद अली मुरादाबाद गए हुए हैं तो वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व कांग्रेसी नेता हनीफ अंसारी झंडे के साथ हुई छेडछाड के विषय में कुछ भी कहने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं नसीरपुर कलां गांव के प्रधान प्रतिनिधि साजिद अंसारी ने इधर-उधर की बात नहीं की। साफ शब्दों में कहा कि हमारे राष्ट्र के मान सम्मान के प्रतीक तिरंगे के साथ जिसने भी छेडछाड की है वह एकदम गलत है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *