Uncategorized

मनरेगा के कार्यों में फर्जी मस्टरोल बनाए जाने का आरोप लगाया

लक्सर।
भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने खानपुर के ग्राम प्रधान पर ग्राम सेवक व ग्राम विकास अधिकारी की मिली भगत से मनरेगा द्वारा कराए जा रहे कार्यों में धांधली किए जाने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं ने ग्राम प्रधान पर मनरेगा के तहत बनाए जा रहे रास्ते में मजदूरों के बजाय मशीनरी से कार्य कर फर्जी मस्टररोल बनाए जाने की शिकायत भी बीडीओ से की है।
लक्सर तहसील के खानपुर गांव में ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत कुछ विकास कार्य कराए जा रहे है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट कार्यकर्ताओं ने ग्राम प्रधान पर ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम सेवक की मिली भगत से सरकारी धनराशि का बंदरबांट किए जाने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि गांव में ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत एक कच्चे रास्ते को ठीक कराने कार्य कराया जा रहा है। जिसमे ग्राम प्रधान द्वारा गहरे रास्ते में बाहर से मिट्टी न डलवा कर ट्रैक्टर से जन्द्रा लगाकर वही की मिट्टी से रास्ते को ठीक कराया जा रहा है।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने खानपुर बीडीआे से शिकायत कर बताया है कि ग्राम प्रधान द्वारा स्थानीय मजदूरों से कार्य न कराकर मशीन से कार्य कराया जा रहा है तथा बाहर के मजदूरों के नाम फर्जी मस्टरोल तैयार कर सरकारी पैसा निकाला जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने बीडीओ से उक्त मामले की जांच कराकर आरोपित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग की है। शिकायत करने वालों मे ब्रह्मपाल, डा. नरेश, चौधरी चरण सिंह, जोगिंदर सिंह, अनुज कुमार, चौधरी नेत्रपाल सिंह, चौधरी रविंदर सिंह, सुभाष चौधरी, अरुण पंवार आदि लोग शामिल थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *