हरिद्वार।
कोतवाली नगर क्षेत्र में दुकानदार पर चाकू से जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पीडि$त दुकानदार ने तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। हमले के आरोपी फरार चल रहा था।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि नतिन शर्मा पुत्र मुकेश कुमार निवासी बद्री बाबला हवेली ने तहरीर जानलेवा हमला करने वाले गौतम चौहान उर्फ विभु के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में जानकारी दी कि वह रामघाट स्थित दुकान में घुसकर मारपीट गाली गलौच व चाकू से हमला करना जान से मारने की धमकी दी। आरोपी के हमला करने पर आसपास के दुकानदारों ने पहुंच कर बीचबचाव किया। भीड़ होने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी की तलाश में दबिश दी गयी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे आरोपी गौतम चौहान उर्फ विभु पुत्र गंगा प्रसाद निवासी नियर पोस्ट रामघाट बाजार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हमले में इस्तेमाल चाकू बरामद किया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

















































