Uncategorized

अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ आप ने किया घेराव

हरिद्वार।
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कनखल एवं ग्रामीण इलाकों में अघोषित बिजली कटौती को लेकर कनखल स्थित विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता का घेराव कर आज शाम तक बिजली कटौती सुचारू रूप से बहाल ना होने पर तालाबंदी का एेलान किया। अधिशासी अभियंता रूपेश कुमार ने आश्वासन दिया कि बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। प्रदेश उपायक्ष नरेश ने कहा की विगत कई दिनों से कनखल सहित ग्रामीण इलाके जिया पोता, अजीतपुर, मिससरपुर, फेरूपुर, पजंनहेडी सहित कई ग्रामीण इलाकों में कई दिनों से नियमित विद्युत आपूर्ति ना होने से ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड$ रहा है। विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से ना होने के कारण कृषि, व्यापार और घरेलू कार्य समेत  छोटे-छोटे स्कूल जाने वाले बच्चों को कई मुश्किलों का सामना करना पड$ रहा है।उन्होंने चेतावानी देते हुए कहा कि यदि विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं होती है तो आम आदमी पार्टी विद्युत उपखंड पर जाकर तालाबंदी करेगी। विधानसभा अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया है कि विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो जाएगी। यदि एेसा नहीं होता तो आम आदमी पार्टी समस्त विद्युत वितरण खंड कार्यालयों पर तालाबंदी करना शुरू करेगी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष अनिल सती, उपाध्यक्ष धीरज पिटर, संगठन महासचिव आशीष गौड$, विधानसभा उपायक्ष मयंक गुप्ता, विधानसभा संगठन मंत्री ग्रामीण खलीद हसन, जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह चौहान, एस के शर्मा, पंकज कुमार, मनोज कश्यप, रवि चौहान, अमरीश चौहान, राहुल कुमार मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *