हरिद्वार।
नशे के खिलाफ अभियान में ज्वालापुर पुलिस को बड$ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाइक से स्मैक की तस्करी करते उत्तर प्रदेश के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 23.13 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी की बाइक को सीज कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
सीआे ज्वालापुर अविनाश वर्मा ने बताया कि नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में अलग—अलग पुलिस टीम का गठन किया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को चेकिंग के दौरान रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के राजीव नगर के पास एक बाइक स्वार को रोका। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 23.13 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वीरेंद्र कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी चामुंडा बस्ती गजरौला जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश हाल निवासी भूपतवाला हरिद्वार बताया। एसएसआई ज्वालापुर नितिन चौहान ने बताया कि आरोपी की बाइक को जब्त कर लिया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।