Uncategorized

पडोसी को फंसाने के लिए नाबालिग से चलवाई गोली – सोशल मीडिया में वीडियो डालकर पुलिस में बना रहा था दबाव

– पहले भी हत्या का झूठा मुकदमा दर्ज कर चुका है मास्टर माइंड
हरिद्वार।
बाइस दिन पहले खुद पर गोली चलवा कर उसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर पुलिस पर अपने पडोसी पर कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाने का षडयंत्र रचा गया। पुलिस ने मामले की जांच कर गोली चलाने वाले गोली चलाने वाले किशोर को हिरासत में लेकर पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया। षडयंत्र के मास्टर माइंड की तलाश समेत दो की तलाश की जा रही है। पड़ोसी को फंसाने के लिए पूर्व में अपने पिता की हत्या करने का झूठा मुकदमा दर्ज करवा चुका है।
पथरी थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि 28 नवंबर को पुरुषोत्तम पुत्र चंद्रपाल निवासी बिशनपुर कुंडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार ने सीसीआर रुडकी को सूचना दी कि मेरे घर पर दो बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की गई है फायरइंग के छर्रे मुझ को भी लगे हैं जल्दी कार्रवाई करें। मौके पर पहुंच कर घटना का संज्ञान लेते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य सभी प्रकार से घटना के संबंध में जानकारी कालर से भी कई प्रश्न किए गए जिनका जवाब कालर के पास नहीं था। कई दिन तक कालर को कई बार थाने बुलाया गया परंतु कालर थाने न आने पर पथरी पुलिस ने मामले का स्वयं 3 दिसम्बर को मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। कालर ने एक साजिश के तहत घर पर फायरिंग का वीडियो उच्चाधिकारीगणों व अन्य व्हाट्सएप ग्रुप में डाल कर पथरी पुलिस पर कार्यवाही न करने का लगातार आरोप लगाया जा रहा था। कई संदिग्धों से पूछताछ घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए प्रकाश में आए नाबालिग से पूछताछ पर गोलीकांड की घटना से पर्दा उठा। फायरिग का ताना बाना पडोसी को फंसाने का था प्लान। कालर पुरूषोतम का अपने पडोसी पूर्व बीडीसी मेंबर तेलूराम से पिछले लगभग चार वर्षों से आपसी रंजिश चल रही है जिसके चलते तेलूराम को हत्या के प्रयास मामले में फंसाने के लिए अपने परिचित दरगाहपुर लक्सर निवासी नाबालिग से खुद के घर पर फायरिंग करवाई और पुलिस को गुमराह कर सारा आरोप पडोसी तेलूराम के माथे गढ दिया। कुछ साल पूर्व पुरूषोतम के पिता चंद्रपाल ने तेलूराम को कुछ बीघा जमीन बेची लेकिन उसी बीच चंद्रपाल की मृत्यु हो गई। अचानक मृत्यु से पुरुषोत्तम के मन बदल गया। बेची हुई जमीन तेलूराम को न देनी पडी इसलिए पुरूषोतम ने तेलूराम के विरुद्ध अपने पिता चंद्रपाल को जहर देकर मार देने संबंधी मुकदमा थाना पथरी में दर्ज कराया। विवेचना उपरांत सही नहीं पाया गया तब से ही पुरूषोतम ने तेलूराम को फंसाने के लिए रोज नए नए प्लान बनाए जाते रहे हैं। घटना की जांच में आरोपी नाबालिग व पुरुषोत्तम का घटना वाले दिन दोनों के बीच कई बार बात होना पाया गया। नाबालिग की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल तमंचा बरामद किया गया। 28 नवंबर को मोटरसाइकिल से फायर की घटना में  नाबालिग  ही मोटरसाइकिल चला रहा था। घटना के मास्टरमाइंड पुरूषोतम पुत्र चंद्रपाल निवासी बिशनपुर कुंडी पथरी एवं मोटरसाइकिल के पीछे बैठे एक अन्य की तलाश जारी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *