लक्सर।
मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव निवासी एक युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर उधारी के पैसे मांगने से गुस्साए गांव के ही कुछ लोगों पर उनके घर में घुसकर उसके पिता व उसके साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव निवासी कमरजहां ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि उसके पिता कामिल हसन ने गांव में ही साबरी बुलबुल के नाम से कन्फेक्शनरी की दुकान खोल रखी है। तहरीर में बताया गया कि उसके पिता द्वारा गांव के एक व्यक्ति को समान उधार दिया था तथा वह काफी दिनों से पैसे नही दे रहा था। इस पर गुरुवार की सुबह उसके पिता ने उक्त व्यक्ति से अपने पैसे देने के लिए कहा तो उसने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया।
आरोप है कि इस बीच आरोपित व्यक्ति ने अपने बेटों व एक अन्य के साथ मिलकर उसके पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। उसने बताया कि जब वह अपने पिता को बचाने के लिए बीच में आई तो हमलावरों ने उसके ऊपर भी धारदार हथियार से वारकर उसे घायल कर दिया। बाद में शोर शराबा होने पर ग्रामीणों को अपनी आेर आता देखकर हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।