हरिद्वार।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कश्मीरी पंडितों के विरुद्ध अशोभनीय वह अपमानजनक अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कश्मीरी पंडित राजेश रैना ने कनखल थाने में शिकायत लेकर कार्रवाई की मांग की है। राजेश राणा ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि वह एक कश्मीरी पंडित है और वर्ष 1990 में कश्मीर में हुए पंडितों पर अत्याचार से पीड़ित को प्रभावित होकर वह अपने परिवार सहित हरिद्वार में निवास कर रहा है हाल ही में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्या लोहा लगा दो चार व उत्पीड़न पर आधारित पिक्चर द कश्मीर फाइल आई है जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा विधानसभा दिल्ली एवं सोशल मीडिया पर अशोभनीय वे अपमानजनक सत्या हास्य पद अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया है रैना ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रकार के कृतियों से समाज में प्रार्थी व पूरे देश में रह रहे कश्मीरी पंडितों के परिवारों को गहरा आघात लगा है और समाज में छवि को धूमिल कर राजनीतिक लाभ लेने के उद्देश्य से उनके द्वारा ऐसा कार्य किया गया जो कि उनकी पद की गरिमा एवं शक्तियों का दुरुपयोग है राजेश रैना ने कनखल थाना प्रभारी को शिकायती पत्र सौंपकर मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार के विरुद्ध उचित कांटे कानूनी कार्यवाही की मांग की है।