हरिद्वार।
नजीबाबाद—हरिद्वार हाईवे पर चिडियापुर में हाईवे के बीचो बीच चलती बाइक आग का गोला बन गयी। नजीबाबाद से हरिद्वार की आेर जा रहा बाइक सवार की बाइक अचानक चिडियापुर के पास हाईवे के बीचो बीच फिसलते ही बाइक में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक के गिरते ही बाइक सवार कूद गया,तथा सकुशल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया की बाइक सवार बाइक का साइलेंसर निकाल लेवे था तथा जल लेने जा रहा था।