हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में पशुपालक के घेर से तीन मवेशी चोरी कर लिए गए। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। आरोपियों को पहचान कर पुलिस करीब पहुंच गई है जल्द ही गिरफ्तारी का दावा किया है।
कार्यवाहक कनखल थाना प्रभारी भजराम चौहान ने बताया कि शमशेर अली निवासी विकास कालोनी निकट शनि चौक जगजीतपुर गाय भैस का पालन कर दूध बेचने काम करते हैं। 28 जुलाई की रात पशुआें को चारा खिलाने के बाद घर में जाकर सो गया। कुछ समय बाद एक व्यक्ति ने फोन कर जानकारी दी कि मवेशी उसके घेर में घुसे है। जैसे उठकर उसने अपने घेर में जाकर देखा तो गेट खुला मिला तीन मवेशी गायब थे। इधर-उधर तलाश करने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंच कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें एक कार घेर के बाहर आकर रुकी और कुछ देर बाद निकल गई। कार से ही मवेशियों को चोरी कर ले जाया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।














































