लक्सर।
मखियाली खुर्द गांव निवासी एक विवाहिता ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने पति पर पहले डाक द्वारा तलाक देने और फिर मायके में आकर मौखिक रूप से तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीडिता ने आरोपी पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मखियाली खुर्द गांव निवासी एक विवाहिता द्वारा अपने पति पर तीन तलाक दिए जाने का गंभीर आरोप लगाया गया है। विवाहिता द्वारा लक्सर कोतवाली मे तहरीर के जरिए अवगत कराया गया है कि वर्ष 2012 में तनवीर पुत्र जबूल निवासी खंजरपुर, रुडकी के साथ उसका निकाह हुआ था। निकाह के समय उसके मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। शिकायत में पीडित विवाहिता द्वारा अपने पति पर जुआ खेलने का आरोप भी लगाया गया है। विवाहिता ने बताया कि इसी आदत के कारण अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए उसके पति द्वारा घर से सोने—चांदी के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान तक बेचा जा चुका है। आरोप है कि जब उसने इसका विरोध जताते हुए इसकी शिकायत अपने सास—ससुर से की गई, तो उन्होंने भी उल्टा उसे ही दोषी ठहरा दिया। पीडित विवाहिता ने आरोप लगाया कि 12 अगस्त वर्ष 2022 को उसके साथ अकारण मारपीट करते हुए गाली—गलौज कर उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया गया। पीडिता के मुताबिक तब से वह मजबूरन अपने मायके में ही रह रही है। पीडिता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि विगत 19 जुलाई को उसके पति तनवीर द्वारा डाक के जरिए लिखित नोटिस के साथ तीन तलाक लिखकर तलाकनामा भेजा गया है। इतना ही नही बल्कि 28 जुलाई को पीडिता द्वारा अपने पति और परिजनों पर मायके में घुसकर मारपीट करने और मौखिक रूप से तीन तलाक दिए जाने का भी आरोप लगाया गया है। तहरीर के आधार पर लक्सर पुलिस जांच कर रही है।