उत्तराखंड हरिद्वार

सीएमओ के आदेश पर आशाओ से गर्भवती महिलाओ का विस्तृत डाटा तलब किया

लक्सर।
सीएमओ के आदेश पर लक्सर में आशाओ से गर्भवती महिलाओ का विस्तृत डाटा तलब किया जा रहा है। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि आशाओ के खिलाफ निजी अस्पतालों में प्रसव के आंकडो पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी यानी सीएमओ द्वारा एक विभागीय आदेश जारी किया गया है। जिसमे लक्सर चिकित्सा क्षेत्र में तैनात तमाम आशाओ के ब्लाक को—आर्डिनेटर्स के जरिए उनका विस्तृत डाटा तलब किया जा रहा है। जिसमें आशाओ के नाम सहित उनके गांव, आरसीएच—आईडी, गर्भवती महिला का नाम और उनकी संख्या समेत जांच संबंधी निजी एवं राजकीय चिकित्सालय, गर्भकाल में निर्धारित 4 जांचों का विवरण, प्रसव की तिथि और प्रसव के स्थान के अलावा बारीकी के साथ अन्य विस्तृत ब्यौरा भी अनिवार्य रूप से शामिल किया गया है। लक्सर सीएचसी अधीक्षक डा. नलिंद असवाल ने बताया कि इस दौरान यदि आशाओ की सक्रियता क्षेत्र में राजकीय चिकित्सालय की प्रसव संबंधित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद निजी चिकित्सालयों में प्रसव के आंकडे पाए जाते है, तो आशाओ को कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा तथा साथ ही उनके खिलाफ आवश्यक विभागीय कार्यवाही किए जाने की तैयारी की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *