हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र में महिला का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 5 हजार से अधिक की रकम निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक देवेंद्र राय निवासी ग्राम धनौरा खुर्द पोस्ट धनौरा बुजर्ग थाना बांसगांव जिला गोरखपुर ने तहरीर देकर बताया कि 22 जून को उनकी पत्नी और बेटा देवपुरा के पास पीएनबी के बैंक एटीएम में पैसे निकालने गए थे। उस एटीएम से पैसे नहीं निकले। बाद में घर आकर गूगल पे पर आनलाइन खाता चेक किया तो केवल 68 रुपये की रकम मिली। जबकि खाते में 58 हजार रूपये थे।
आरोप है कि एटीएम में पैसे निकालते वक्त दो युवक आए थे। जिन्होंने एटीएम कार्ड सही से लगाने की बात कहते हुए धोखे से कार्ड बदल लिया। बैंक में अकाउंट चेक कराया। तब सामने आया कि दो बार में एटीएम से 25 हजार निकाले गए और अन्य पैसों से खरीदारी की गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।