बहादराबाद।
एसएसपी अजय सिंह की पहल पर जनता के साथ चौपाल आयोजित कर नशा तस्करी को रोकने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा किए जा रहे आग्रह का सार्थक परिणाम दिखने लगा है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 नशा मुक्त भारत जन जागरूकता पखवाड$ा को सफल बनाने के लिए ठोस एवं जमीनी स्तर से प्रयास कर रही हरिद्वार पुलिस ने बीते रोज आमजन की सूचना पर बड$ी सफलता हासिल करते हुए 152 ग्राम स्मैक के साथ दो ड्रग्स डीलरों को बहादराबाद पुलिस ने धर दबोच लिया। इस स्मैक की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है। सोमवार को खुफिया तंत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बहादराबाद पुलिस टीम ने नाजिम पुत्र आरिफ और रेहान अली पुत्र शाहिद निवासी उनकला थाना निगोही जिला शाहजहांपुर यूपी को स्मैक के साथ दबोच लिया। जिसका खुलासा मंगलवार को एसपी क्राइम रेखा यादव ने किया। पूछताछ में पता चला कि दोनों स्मैक पीने के आदी हैं। तथा बरेली – शाहजहापुर से स्मेक लेकर यहा फुटकर में बेचने के लिए आए थे। इन दोनों के खिलाफ थाना बहादराबाद में मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पुलिस के द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है कि बरेली में स्मैक किससे लाए थे और यहा किसको बेचने आए थे। अब इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
————————————
———————-
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई
हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में राशन डीलर को दुकान में घुसकर पीटने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
दिनेश कुमार निवासी ग्राम अजीतपुर कनखल ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अजीतपुर में उसकी उचित दर की दुकान है। शेरपाल निवासी ग्राम फेरुपुर गठिया गंगदासपुर, अनुज कुमार निवासी मुस्तफाबाद उर्फ पदार्था, शेखर कुमार निवासी ग्राम भोगपुर लक्सर षडयंत्र पूर्वक डीलरों से सूचनाएं मांगते हैं।
24 मई 2२2 तीनों ने दुकान पर आकर जिलापूर्ति अधिकारी के कहने पर दुकान का अवलोकन करने की बात कही। अवलोकन करने के बाद 25 हजार मांगे। मना करने पर अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। रकम न देने पर झूठे मुकदमें में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी शेरपाल, अनुज कुमार, शेखर कुमार के घ्खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—
कार में 15 पेटी शराब ले जाते एक गिरफ्तार
हरिद्वार।
कनखल क्षेत्र में कार से शराब की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। 15 पेटी देसी शराब की बरामद हुई। पुलिस ने कार को सीज करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबीर से सूचना मिली कि एक कार में देसी शराब लाई जा रही है। पुलिस ने जियापोता तिराहे पर चेकिंग शुरू कर दी। कार आते ही उसे रोक लिया और चालक से पूछताछ की गई। इसके बाद अंदर तलाशी ली गई।
थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि राधे निवासी हुसैनपुर थाना गुन्नौर जिला संभल उत्तर प्रदेश हाल पता रानी गली भूपतवाला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कार से शराब की तस्करी कर रहा था। कुल 15 पटी शराब की बरामद हुई।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—
मारपीट में दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया मुकदमा
हरिद्वार।
ज्वालापुर के कस्साबान में हुए झगड$े के मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष की तरफ से भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सनब्बर निवासी कस्साबान ने तहरीर देकर बताया कि 19 जून की रात साहिल निवासी अहबाबनगर व दो अज्ञात युवक के घर के सामने से चककर काट रहे थे। इसका कारण पूछने पर उन्होंने गाली—गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—
दुकानदार को लाठी—डंडों से पीटकर की तोडफोड
हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक मैगी प्वाइंट में घुसकर लाठी—डंडों से हमला कर दिया। दुकान में रखा सामान और फ्रीज भी तोड डाला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक संदीप कुमार निवासी बसुंधरा एन्क्लेव नियर रानीपुर झाल ने शिकायत देकर बताया कि उसकी रानीपुर झाल के पास हाईवे पर मैगी प्वाइंट के नाम से दुकान है। जिसे वह रात को खोलता है। सोमवार की देर रात उसका भतीजा उज्जवल दुकान पर बैठा था और वह पास में ही लेटा हुआ था। तभी कुछ लोग लाठी—डंडे और धारदार हथियार हाथों में लेकर अंदर घुस आए।
आरोप है कि आते ही गाली—गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। दुकान में रखा सामान और फ्रीज तोड$ दिया। रोकने पर हत्या कर देने की धमकी देते हुए भाग निकले। आरोप है कि तीन दिन पहले दुकान में जबरन शराब पीने की कोशिश करने से रोकने पर बाद में देख लेने की धमकी देकर गए थे। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।