सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ फिल्म बनाना युवकों को पड़ा भारी
पथरी।
सोशल मीडिया पर खुद को तुर्रम खां दिखाने के लिए बंदूक के साथ बनाई गई फिल्म युवकों को भारी पड़ गई पथरी पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाए जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया शनिवार को सोशल मीडिया पर एक छोटी सी फिल्म वायरल हुई। जिसमें तीन युवक बंदूक से फायर करते हुए दिख रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष पथरी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष पथरी द्वारा तत्काल टीम का गठन कर युवकों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया। जांच पड़ताल के बाद ग्राम अलावलपुर में पहुंचे जहां पर तीनों युवकों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया। हालांकि युवकों ने अपनी गलती मान ली और माफ करने की गुहार लगाई। लेकिन पुलिस ने अपनी कार्रवाई पूरी करते हुए घर की तलाशी ली तो एक 12 बोर की बंदूक और कारतूस भी बरामद किए। जिसके बारे में युवकों से पूछताछ की गई तो निसार पुत्र शहीद द्वारा बताया गया की बंदूक लाइसेंसी है, इसका लाइसेंस मेरे नाम पर है फिलहाल बंदूक लाइसेंस और शहजाद पुत्र सहित शहजान पुत्र सहित तीनों युवकों को कब्जे में ले लिया है पथरी थाना अध्यक्ष पवन डिमरी ने बताया किस शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी प्रेषित की जा रही है।