हरिद्वार

हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने क्यों दी चेतावनी

देखे वीडियो क्यों दी है चेतावनी क्या कहा

लक्सर/ मोहित शर्मा।

अलग-अलग समुदाय के युवक और युवती के फरार होने के मामले में पुलिस द्वारा गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए 24 घंटे में लड़की की बरामदगी की बात कही थी 24 घंटे बीत जाने के बाद हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बीकमपुर पुलिस चौकी पर धरना प्रदर्शन वाह वह पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उनका कहना है कि पुलिस ने 24 घंटे में लड़की की बरामदगी की बात कही थी 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। वही दूसरे समुदाय के लोग लड़की के परिवार वालों को डराने धमकाने का कार्य कर रहे हैं। कहा कि पुलिस बताएं वह कब तक लड़की को बरामद करेगी। साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस शाम तक बरामद नहीं करती है तो उस गांव में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। वही एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि पुलिस हर संभव प्रयास में लगी है साथ ही उन्होंने क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को बाडीटीप गांव में दो अलग—अलग समुदाय के युवक और युवती के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के चलते दोनों घर से फरार हो गए। उनके फरार हो जाने से दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बाडीटीप गांव में दो अलग—अलग समुदाय से जुडे युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। विगत दिन मौका पाकर दोनों ही घर से फरार हो गए। दोनों युवक-युवती अलग—अलग समुदाय के होने के कारण युवक-युवती के घर से फरार होने के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई।

https://youtu.be/u89SQ-gqbBg

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *