हरिद्वार

फरार चल रहा पांच हजार का ईनामी गिरफ्तार

एटीएम बदलकर एक लाख से ज्यादा की रकम निकालने का है आरोप
लक्सर।
एटीएम बदलकर धोखाधडी से बैंक खाते से पैसे निकालने वाले गिरोह के एक पांच हजार रुपये के इनामी सदस्य को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके दो साथियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार महक सिंह पुत्र यशपाल निवासी ग्राम ढाढेकी ढाणा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि वह एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया था। इसी दौरान वहां पर मौजूद तीन युवकों ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया तथा उसके बैंक खाते से एक लाख सात हजार रुपये निकाल लिए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो सुमित पुत्र विक्रम, प्रदीप पुत्र समंदर व प्रवेश पुत्र जब्बार निवासी ग्राम चंद्रपुर मजबता थाना बड गांव जिला सहारनपुर तीन युवकों के नाम प्रकाश में आए। लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि उक्त घटना के संबंध में सुमित पुत्र विक्रम को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। तथा प्रदीप को सहारनपुर कारागार से बी वारंट के तहत तलब कर लिया गया था। जबकि प्रवेश गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। पुलिस अधिकारियों ने प्रवेश की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर इनामी आरोपी प्रवेश पुत्र जब्बार को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *