Uncategorized

कार चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार।
सवा महीने पहले ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से कार चोरी करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। रंजिश के तहत कार चोरी की योजना को अंजाम दिया। कार को चोरी करने के बाद मेरठ के कबाड$ी को साठ हजार रुपए में बेच दिया था। पुलिस चोरी की कार खरीदने वाले कबाड़ी की तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि चार फरवरी की रात को प्रशांत शर्मा पुत्र बृजेश निवासी सिंचाई विभाग कालोनी सिंहद्वार ज्वालापुर की कार चोरी कर ली गई थी। कार स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच रेल पुलिस चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक को सौंपी गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया। संदिग्धों की तलाश की जा रही थी। मुखबिर नेटवर्क को भी सक्रिय किया गया। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर योगेश उर्फ राजू निवासी दयाल एनक्लेव जमालपुर कलां कनखल, अनिल कुमार, रिंकू निवासीगण कुतुबपुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। घटना में इस्तेमाल स्कूटी को आरोपितों से बरामद किया। पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि कार को चोरी करने के बाद मेरठ में अजहरुद्दीन उर्फ अजरू को साठ हजार में बेच दिया था। अजहरुद्दीन चोरी की गाडि$यों को खरीदने के बाद उन्हें काट देता है। फरार कबाड़ी अजरू की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रशांत शर्मा का आरोपी योगेश उर्फ राजू से पैसों के लेनदेन व आपसी विवाद चल रहा है। जिसके चलते योगेश पहले से ही रंजिश रखता आ रहा है। रंजिश के चलते ही उसने प्रशांत की गाड$ी चोरी करने की योजना बनाई थी। आरोपी योगेश पहले भी चोरी में जेल जा चुका है। गाजियाबाद जेल में उसकी मुलाकात पकड$े गए दोनों आरोपितों से हुई थी। दोनों के साथ मिलकर कार को चोरी किया था। चोरी की कार बरामद नहीं हो पाई है। फरार आरोपी को गिरफ्तार करते ही कार बरामद कर ली जाएगी। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *