हरिद्वार
दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ ससुरालियों ने जमकर मारपीट कर दी। मायके में पहुंच कर भी विवाहिता की बुरी तरह पिटाई की। कनखल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति सहित पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी नरेश राठौड$ ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रामदास पुत्र हरदेवा निवासी ग्राम अजीतपुर कनखल की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। तहरीर में जानकारी दी कि बेटी प्राची की शादी कृष्ण पुत्र मुरारी निवासी जगजीतपुर 25 अक्तूबर 2020 को हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। हैसियत से भी ज्यादा दहेज में सभी सामान दिया था। शादी के बाद से ही पति और ससुराली खुश नहीं थे। प्राची का उत्पीड$न करने लगे। बीते चार माह पहले उसके साथ ससुरालियों ने जमकर मारपीट कर दी। किसी तरह जान बचाकर भागकर वह मायके आ गई। आरोप है कि फोन पर दहेज व पैसों की मांग करते हुए धमकियां देने लगे। बीते पांच दिसंबर को पति समेत सभी घर पहुंच गए और अंदर घुसकर गाली—गलौज करते हुए मारपीट कर दी। शोर शराबे की आवाज सुनकर लोग इक_ा हो गए। घायल अवस्था में प्राची को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस में शिकायत दी पर मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कोर्ट के आदेश पर आरोपी पति कृष्णा, सास बाला, ननंद मीनू, सपना निवासीगण गली नंबर पांच शिवपुरी कालोनी जगजीतपुर और मदन निवासी ग्राम बडी मसाही थाना भगवानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
















































