हरिद्वार।
पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात रेखा यादव द्वारा रूट नंबर 14 सिडकुल से भगत सिंह चोक तक को बढ़ाकर सिडकुल से ऋषिकुल तक किए जाने पर उत्तराखंड ई रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक सुश्री रेखा यादव का बुके देकर सम्मान किया गया।
उल्लेखनीय है कि नवंबर 2022 में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए थे। जिसके चलते अपराध एवं यातायात पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, यातायात सीओ और यातायात इंस्पेक्टर द्वारा शहर में चलने वाली ई-रिक्शा के रूट निर्धारित कर दिए गए थे। जिसके बाद रूट नंबर 14 सिडकुल से चलने वाले ई रिक्शा चालकों के सामने बेरोजगारी का बड़ा संकट खड़ा हो गया था। उनकी मांग रूट बढ़ाकर बस स्टैंड तक किए जाने की चली आ रही थी। उनकी मांग को स्वीकार करते हुए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा रूट नंबर 14 सिडकुल से भगत सिंह चौक तक के बजाय बढ़ाकर ऋषिकुल तक कर दिया गया है। वही आवश्यक परिस्थितियों में पास की व्यवस्था भी की गई है। रूट बढ़ाए जाने से सिडकुल क्षेत्र से चलने वाले सभी रिक्शा चालकों में हर्ष की लहर है। जिसके चलते उत्तराखंड ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में रूट नंबर 14 प्रधान मोनू एवं अन्य सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक सुश्री रेखा यादव का सम्मान करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया गया। धन्यवाद देने वालों में प्रधान मोनू, संदीप, अरुण, विनोद, सौरभ, अशोक, राशिद आदि उपस्थित रहे।