बिहार के रास्ते नेपाल में बेचते है फ र्जी नंबर प्लेट लगाकर
हरिद्वार।
कनखल क्षेत्र और रुडकी के गंगनहर से ब्रेजा कार चोरी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कार चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर दो कारें बरामद की गई है। आरोपी फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उत्तर प्रदेश की सड$कों पर ब्रेजा कारों को दौड$ा रहे थे। एक आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि तीन आरोपी उत्तर प्रदेश के हापुड$ में गिरफ्तार किए गए हैं। विगत कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश क्षेत्रांतर्गत एक ब्रेजा कार चोर गिरोह की सक्रियता सामने आ रही थी। आरोपी सिर्फ नई ब्रेजा कारों को ही टारगेट कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। जिससे कुछ ही समय के अंदर जनपद में कई नई ब्रेजा कार चोरी होने से सनसनी फैल गई थी। बीती एक फरवरी कनखल और पांच फरवरी को गंगनहर क्षेत्र से भी ब्रेजा कार चोरी हुई थी। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने इन घटनाआें को गंभीरता से लेते हुए रोकथाम एवं घटना के अनावरण जनपद से अलग—अलग टीमें गठित कर रवाना की थी। कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड$, जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर के अलावा अन्य टीमों ने कड$ी मेहनत एवं आपसी सूझबूझ व समन्वय बनाते हुए दो ब्रेजा कारों को बरामद करने में बड$ी सफलता प्राप्त की। हरिद्वार पुलिस ने वाहन चोरी गिरोह के सदस्य आरोपी चांद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी सोंधा थाना निवाड$ी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को मुजफ्फरनगर रोड गंगनहर से चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया। जिसने 03 अन्य साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था। हापुड$ पुलिस यूपी द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके इसी गिरोह के तीन अभियुक्तों को वारंट बी पर हरिद्वार लाने की तैयारी की जा रही है।
कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि इनके टारगेट पर केवल नई ब्रेजाकार ही होती है। एक साफ टवेयर की मदद से उनके सेंट्रल लॉक तोड कर गाडियो को उत्तर प्रदेश, बिहार के रास्ते फ र्जी नंबर प्लेट लगाकर नेपाल में बेचते है। बताया कि कनखल के गणेश पुरम से चारी की गई ब्रेजा कार को नेपाल में बेचा गया है उसके लिए प्रयास किये जा रहे है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौड$, जगजीतपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर, उपनिरीक्षक उमेश कुमार, हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, कांस्टेबल सत्येंद्र रावत, कांस्टेबल बलवंत सिंह, कांस्टेबल जयपाल चौहान, कांस्टेबल पप्पू कश्यप, कांस्टेबल रविंद्र प्रसाद शामिल रहे।